BAGHMARA | सोमवार 6 नवंबर को जनशक्ति दल के बैनर तले एक बैठक बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के नवागढ़ स्थित बांसजोड़ा पंचायत में हुई। बैठक में मुख्य रूप से दल के सुप्रीमो सूरज महतो मौजूद थे। बैठक को संबोधन करते हुए श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी हैं। क्षेत्र के नौजवान रोजगार के अभाव में हताश हैं, जिसका फायदा लोग उठा रहें। युवाओं को गैरकानूनी कार्यों की ओर धकेला जा रहा है। जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण बाघमारा अपराधिक चरित्र के लोगों के लिए चारागाह बन गया है। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा के लोग आशा और विश्वास की निगांहो से जनशक्ति दल की ओर देख रहा हैं। यही वजह है कि दल से लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी है। श्री महतो ने आगे कहा कि आपकी इस उम्मीद को कभी टूटने नहीं दिया जाएगा। हमें बाघमारा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो दुख के बादल छटेंगे और खुशी का बहार आएगा। रोजगार श्रृजन को लेकर हमने एक व्यापक ब्ल्यू प्रिंट तैयार की है।
Related Posts
बाघमारा के डुमरा गेस्ट हाउस में बाघमारा प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी की बैठक में जनसंवाद यात्रा की सफलता पर चर्चा
विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार व झारखंड आंदोलन के सेनानियों से भी मिलने को कहा गया। प्रबुद्धजनों से एक मुलाकात, अपनों के साथ कार्यक्रम भी करने का टास्क दिया गया है। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा संगठन से उपर कोई नही है संगठन है तभी विधायक और सांसद है।
Baghmara|| युवा नेता जावेद रजा ने निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान
Baghmara|| रोहित यादव के जीतने पर बाघमारा का चौमुखी विकास होगा: जावेद रजा कतरास: बाघमारा विधान सभा क्षेत्र के निर्दलीय…
BAGHMARA : अभियान के 15 वें दिन खानूडीह पंचायत पहुंचा सूरज महतो का कारवां, गगनचुंबी नारों से गुंज्यमान हुआ इलाका
संगठन के सुप्रीमो श्री महतो ने कहा कि बाघमारा में परिवर्तन के लिए उनका कारवां लगातार विधानसभा क्षेत्र के पंचायतों व वार्ड के मुहल्लों व कसबों में पहुंच रहा है। मैं लोगों से सीधा रू-बरू हो रहा हूं। लोग अपनी समस्या बता रहे हैं। लोगों से मिलकर पता चल रहा है कि इतने सालों में बाघमारा में विकास के नाम पर सिर्फ लूट-खसोट हुआ। लोग अपनी समस्या को लेकर बहुत परेशान हैं।