
BAGHMARA | सोमवार 6 नवंबर को जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो और को मुखिया नरेश गोप व डॉ राजेश राजनंदन पासवान के बीच खरखरी बाजार में औपचारिक मुलाकात हुई। इस औपचारिक मुलाकात में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र का लेकर कई गंभीर मुद्दों और इसके समाधान पर विमर्श किया गया। कहा गया कि बाघमारा के युवाओं का भविष्य गर्त में जा रहा है। इसे बचाना हमारी जिम्मेदारी है। सत्ता लोलुपता के चक्कर में अपने युवाओं को अपराध की आग में धकेलना बहुत ही गलत बात है, जो इस क्षेत्र में चल रहा है। जनशक्ति दल के सुप्रीमों श्री महतो ने इस बीच उपस्थित सभी लोगों को संगठन के विचारों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा की जनता मुझे सेवा करने का मौका देती है तो क्षेत्र में चल रहे कुटनीतियों से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे।