BAGHMARA | बाघमारा में परिवर्तन की लहर:सूरज महतो

मालकेरा चैतूडीह में आयोजित जनशक्ति‍ दल की नुक्कड़ सभा

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

KATRAS | बाघमारा विघानसभा क्षेत्र में मानो चुनावी शंखनाद हो चूका हो। सूरज महतो के समर्थन में लोगों का जनशक्त‍ि दल से जुड़ने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार 13 अक्टूबर को मालकेरा चैतूडीह में इसकी बांगी देखने को मिली। यहां जनशक्त‍ि दल

की नुक्कड़ सभा में महिलाओं समेत काफी संख्या में लोगों ने जनशक्त‍ि दल का दामन थाम लिया। इससे पूर्व महिलाओं एवं पुरुषों ने मुख्य अतिथि के रूप में जनशक्त‍ि दल के सुप्रीमो श्री महतो का जोरदार स्वागत किया। श्री महतो ने सभा को संबोधित

करते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे बाघमारा में स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है, उससे लग रहा है कि बाघमारा में परिवर्तन निश्चित तौर पर होना है। श्री महतो ने आगे अपने बातों को रखते हुए कहा पूरे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र खनिज संपदा से भरा

हुआ है, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों को सिर्फ अपना पेट भरने से मतलब रहा है। बाघमारा विधानसभा के युवा बेरोजगारी से त्रस्त होकर पलायन कर रहे हैं। उसे देखने वाला कोई नहीं है। अगर मुझे बाघमारा का नेतृत्व करने का मौका मिला तो यहां के बेरोजगारों को रोजगार की व्यवस्था करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। सभा में मन्नी, पंकज, सोनू, कुंदन, बबन, नीरज, पुतली, मुन्नी, आसमा, खुर्शीदा आदि महिला एवं पुरुष शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *