BAGHMARA | बेहराकुदर पंचायत अंतर्गत भेलुवाटांड में J.M.S. क्लब के द्वारा फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट बतौर मुख्य अतिथि जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो उपस्थित हुए। J.M.S. क्लब के अध्यक्ष श्री महेन्द्र दास ने श्री महतो को माला पहना कर स्वागत किया। श्री महतो के द्वारा सर्वप्रथम बाबा साहेब अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुऐ फाइनल मैच का शुभारंभ किया। फाइनल में सिनवारटांड एंव कोइरीडीह के बीच में खेलते हुए पेलेन्टी के द्वारा सिनवारटांड विजय हुए। मौजूद कमिटी के सदस्यगण, महेन्द्र दास, नारायण दास, सन्नी दास, मिथुन दास, विकाश दास, सूरज, प्रेम आदि सदस्यों ने खेल को सफल करने में अहम योगदान दिया।
Related Posts
बाघमारा के डुमरा गेस्ट हाउस में बाघमारा प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी की बैठक में जनसंवाद यात्रा की सफलता पर चर्चा
विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार व झारखंड आंदोलन के सेनानियों से भी मिलने को कहा गया। प्रबुद्धजनों से एक मुलाकात, अपनों के साथ कार्यक्रम भी करने का टास्क दिया गया है। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा संगठन से उपर कोई नही है संगठन है तभी विधायक और सांसद है।
BAGHMARA : बाघमारा में बहाएंगे विकास के साथ-साथ समभाव-सद्भाव की धारा-सूरज महतो
लोगों ने दल के अध्यक्ष को गांव की समस्या से अवगत कराया। पिछले पंद्राह वर्षों में बाघमारा का विकास क्यों नहीं हो सका, इसपर श्री महतो ने प्रकाश डाला। श्री महतो ने गांववासियों से कहा कि बाघमारा के गांवों का वास्तविक विकास के लिए परिवर्तन लाना होगा। उन्होंने कहा कि पुर्वती जनप्रतिनिधियों के नकारापन और नकारात्मक रवैए के कारण आज भी बाघमारा के गांव विकास के किरणों से कोसों दूर है।
BAGHMARA | बाघमारा में अमन-शांति कायम करने के लिए जनशक्ति दल का देना होगा साथ:सूरज महतो
KATRAS | मंगलवार 31 अक्टूबर को जमुआ पंचायत अंतर्गत अम्बेडकर नगर में नागरिकों की एक बैठक हुई। बैठक में जनशक्ति…