
KATRAS | मंगलवार 10 अक्टूबर को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों का जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो ने दौरा किया। इस बीच श्री महतो सिंगड़ा पंचायत के चरकीटांड़ जाकर गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति के परिवार से मिलकर जल्द स्वस्थ होने की कामना की। संगठन के अध्यक्ष श्री महतो क्षेत्र का दौरा करते हुए मलकेरा चैतुडीह पहुंचे, जहां देबु महतो से औपचारिक मुलाकात की। बाघमारा क्षेत्र का दौरे के दरमियान श्री महतो छाताबाद 10 नंबर में शोभा देवी के नेतृत्व में एक बैठक रखा गया, जिसमें महिला एवं पुरुष मौजूद थे। सभी लोगों ने श्री महतो को विश्वास दिलाते हुए कहा संगठन को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।