KATRAS | मंगलवार 10 अक्टूबर को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों का जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो ने दौरा किया। इस बीच श्री महतो सिंगड़ा पंचायत के चरकीटांड़ जाकर गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति के परिवार से मिलकर जल्द स्वस्थ होने की कामना की। संगठन के अध्यक्ष श्री महतो क्षेत्र का दौरा करते हुए मलकेरा चैतुडीह पहुंचे, जहां देबु महतो से औपचारिक मुलाकात की। बाघमारा क्षेत्र का दौरे के दरमियान श्री महतो छाताबाद 10 नंबर में शोभा देवी के नेतृत्व में एक बैठक रखा गया, जिसमें महिला एवं पुरुष मौजूद थे। सभी लोगों ने श्री महतो को विश्वास दिलाते हुए कहा संगठन को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।
Related Posts
BAGHMARA : जनशक्ति संपर्क अभियान का कारवां पहुंचा लोयाबदा के एकड़ा चार नंबर, उमड़ा समर्थकों का हुजूम, परिवर्तन के लिए चट्टानी एकता दिखाने का आह्वान
कार्यक्रम के संयोजक जनशक्रति दल के अध्यक्ष सूरज महतो एवं अभियान मे शामिल सैंकड़ों समर्थकों का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री महतो एवं उनके समर्थकों ने आसपास के कई मुहल्लों का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने दल के सुप्रीमों श्री महतो को मुहल्ले की विभिन्न समस्या से अवगत कराया।
BAGHMARA | जनशक्ति दल के सुप्रीमो की मुखिया समेत गणमान्य लोगों से औपचारिक मुलाकात, चाय पर चर्चा
BAGHMARA | सोमवार 6 नवंबर को जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो और को मुखिया नरेश गोप व डॉ राजेश…
BAGHMARA | बाघमारा में ही करेंगे रोजगार का सृजन:सूरज
सूरज महतो के साफ छवि से प्रभावित होकर दर्जनों युवाओं ने थाम लिया जनशक्ति दल का दामन Telegram Group Join…