
BAGHMARA : बाघमारा घोराठी स्थित पांडेय टोला में एकादशी उद्यापन सह भागवत ज्ञानयश कथा का आयोजन किया गया. भागवत कथा में जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो शामिल हुए. श्री महतो श्रीमद् भगवान कथा के व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं कथा वाचक श्री जयदेव शास्त्री जी महाराज ने श्री सूरज महतो को राधा नाम का अंग वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद दिया. श्री महतो ने कार्यक्रम के आयोनकर्ताओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें