JHARIA | स्वावलंबी स्वरोजगार सोसाइटी द्वारा बलियापुर प्रखंड के भागारामपुर गांव में मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण पुरा होने पर माताओं बहनों के बीच सोमवार को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी होना बहुत ही आवश्यक है. आत्मनिर्भर होकर महिलाएं समाज का विकास करती है .महिलाएं पुरुष के मुकाबले किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. घर के काम के साथ बाहर में भी आमदनी कर परिवार का विकास में सहयोग करते हैं.मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रति रंजन गिरि, बलियापुर पश्चिमी महामंत्री बिरंची सिंह, सुनील मोदक, प्रदीप सिंह, सुरेश चंद्र दशोंधी, अर्जुन सिंह , प्रदीप सिंह, बंटी सिंह , युधिष्ठिर रवानी,कार्तिक मिश्रा आदि मौजूद थे।
Related Posts
यूथ कॉन्सेप्ट-ग्रीन लाइफ का मिशन 10 हजार पौधारोपण अभियान जारी:धनबाद पुल से कतरास मोड़ तक लगाये गए पौधे
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Dhanbad : झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट…
JHARIA : कार्तिक रास पूर्णिमा उत्सव के एकदिवसीय कीर्तन भजन में सम्मिलित हुई रागिनी सिंह
पोद्दारपाड़ा के केवट पाड़ा में धीवर समाज द्वारा आयोजित श्री श्री रास पूर्णिमा उत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित एक दिवसीय भजन कीर्तन में आज बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह सम्मिलित हुई।
झरिया रिसोर्स सेंटर में समावेशी शिक्षा के तत्वावधान में 20 अगस्त को दिव्यांगता जांच शिविर का किया जाएगा आयोजन
झरिया रिसोर्स सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ मनोज सिंह एवम् स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद ने कहा कि शिविर में शामिल होने के लिए दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है । इसके लिए अपने नजदीक के प्रज्ञा केंद्र में जा कर रजिस्ट्रेशन कराएं । शिविर में यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन का रिसीविंग स्लिप दिखाना जरूरी होगा ।