भुवालका टेलीकॉम के मालिक महावीर भुवालका के दिवंगत पिता तोलाराम भुवालका का किया गया श्राद्ध, जुटे शहर के गण्यमान्य, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!

कतरास। हनुमान मैंशन स्थित भुवालका टेलीकॉम के मालिक महावीर भुवालका के दिवंगत पिता तोलाराम भुवालका का रविवार 5 मई को श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

इस अवसर पर समाजसेवी विजय कुमार झा, डॉक्टर विश्वनाथ चौधरी, वार्ड नंबर 3 के पार्षद विनायक गुप्ता, समाजसेवी संकट मोचन हनुमान मंदिर के अध्यक्ष श्यामाकांत गुप्ता, व्यवसाई श्रवण खेतान सहित शहर सैकड़ो नामीग्रामी लोग शामिल होकर दिवंगत की तस्वीर पर पुष्प अर्पीत कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मालूम हो कि मंगलवार 23 अप्रैल को संध्या 6 के करीब निधन हो गया था। वे 82 वर्ष के थे। श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय राजगंज रोड स्थित राजस्थानी धर्मशाला में किया गया।