Ad
VK Tutorials

छाताबाद में बिजली बहाल | सांसद प्रतिनिधि शत्रुध्न महतो के प्रयास से छाताबाद में लगा ट्रांसफॉर्मर, बिजली हुआ बहाल-मुकेश झा

बिजली बहाल

छाताबाद में बिजली बहाल | ट्रांसफॉर्मर लगा और छाताबाद में बिजली बहाल हो गया। स्थानीय युवकों ने सांसद प्रतिनिधि शत्रुघन महतो के प्रति आभार व्यक्त किया

कतरास: छाताबाद का दो ट्रांसफॉर्मर एक साथ जलने के बाद एक सप्ताह से क्षेत्र अंधेरे में डुबा हुआ था। भाजपा के मीडिया प्रभारी मुकेश झा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि‍ जब दो ट्रांसफॉर्मर जल जाने की जानकारी भाजपा के वरीय नेता महेश पासवान ने सांसद प्रतिनिधि शत्रुघन महतो को दी, तो उन्होंने तुरंत बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया के महाप्रंबधक जीसी साहा से संपर्क कर बिजली के कारण परेशान जनता के लिए अविलंब दो ट्रांसफरमर देने की बाते कही। जिसके बाद ट्रांसफॉर्मर लगा और छाताबाद में बिजली बहाल हो गया। स्थानीय युवकों ने सांसद प्रतिनिधि शत्रुघन महतो के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री महतो ने कहा कि फिलहाल 500 एवं 300 केबी का दो ट्रॉसफॉमर लगा है. इसे 750+750 केबी का लगवा दिया जायेगा.