DHANBAD | आगामी 2, 3 और 4 दिसंबर को बाघमारा क्षेत्र में होने वाले बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर धनबाद परिषद में विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन और राज्य सरकार से निवेदन किया है कि जल्द कार्यक्रम की अनुमति जिला प्रशासन दे दें असमंजस की स्थिति में तैयारी पर पढ़ रहा है असर यह जनमानस के भावनाओं से जुड़ा हुआ कार्यक्रम विधायक ने कहा इसे राजनीतिक रंग न देते हुए लोगों के आस्था को ध्यान में रख जल्द दिया जाए अनुमति जिससे कार्यक्रम हो सके अच्छे से वही आगे मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा 10 लाख लोगों की बैठने की हमने की है तैयारी सुरक्षा की दृष्टि कौन से हर एक मानक पर हम हैं तैयार पर बीते 15 दिनों से अनुमति की कोई भी सूचना न प्राप्त होने से हूं दुखी वहीं अंत में विधायक ढुल्लू ने कहा हमारी आगरा और अनुभूति को स्वीकार करें जिला प्रशासन और राज्य सरकार जिससे लोगों की आस्था और यह कार्यक्रम सफल हो.
Related Posts
Dhanbad Chunav || धनबाद विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी कुमार कौशल को मिला विभिन्न संगठनों का समर्थन
Dhanbad Chunav || धनबाद विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी कुमार कौशल को निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा क्रम संख्या 12, चुनाव चिन्ह…
DHANBAD : मोहूल बैंड ने पौष पार्बन उत्सव में महिलाओं को नृत्य करने पर किया मजबूर
मोहूल बैंड के निर्देशक पार्थो भौमिक ने मीडिया को बताया कि पुरुलिया जिले के बांग्ला के पुराने पारंपरिक एवं गीतों को समस्त भारत में प्रस्तुत करने के लिए कोलकाता में सात सदस्य टीम की बैंड बनाई गई थी। जो पूरे देश में अब लोकप्रिय हो चुकी है बैंड खुद के क्रिएटिव गीतों को परफॉर्म करती है इसका उदाहरण स्वरूप मुंबई दिल्ली कोलकाता लखनऊ रांची एवं अन्य स्थानों में बैंड चित्र स्तुतियों के बाद लाखों फैन है और धनबाद में लैंड से क्लब एवं श्रोताओं के अनुरोध पर आए हैं जहां हमारे क्रिएटिव परफॉर्मेंस पर अपार प्यार और समर्थन मिला।
DHANBAD | जिले को स्वच्छ रखने, सौंदर्यीकरण करने, यातायात को सुदृढ़ करने के लिए उपायुक्त ने की बैठक
◆शहर वासियों के जागने से पहले साफ सफाई सुनिश्चित करें- उपायुक्त Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp…