DHANBAD | धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने ऑनलाइन दवा बिक्री के विरोध में एक बैठक की जिसमे बिहार स्टेट सेल्स रिपेरजेंटेटिव के बिहार झारखण्ड के अध्यक्ष असीम हलदर धनबाद जिला के अध्यक्ष संदीप आईच सुजॉय मुखर्जी उपस्थित थे बैठक में ऑनलाइन दवा की बिक्री जो भी कम्पनियों द्वारा किया जा रहा है उसका पुरजोर विरोध किया गया । बैठक में दवा की ऑनलाइन फार्मेसी से दवाइयों पर 30 से 40 परसेंट की छूट गैर कानूनी है ऑनलाइन फार्मेसी द्वारा बेचीं जा रही दवा फेक है की नहीं इसकी जांच कहां होगी डॉक्टर द्वारा मरीज को जो प्रिक्रिप्सशन दिया जाता है उसका हेल्थ डाटा चोरी होने का डर है ऑनलाइन बिक्री कानूनन कहा तक सही है और इसकी जांच कहा होगी दवा की गुणवत्ता पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा होता है इन सभी विषयों पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने ऑनलाइन फार्मेसी वाली बिस कम्पनियो को शोकॉज नोटिस जारी किया है जिसमे ऐमजॉन फ्लिपकार्ट हेल्थप्लस जैसी कंपनी शामिल है बैठक में निर्णय लिया गया की जल्द ही हमलोग इन सभी विषयो पर संयुक्त रूप से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एके सिंह से भी मिलेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने धनबाद जिला के सभी नागरिको से अपील की है की दवा हमारी जान बचाती है इसलिए दवा ऑनलाइन ना मंगवाए और हमारे लोकल केमिस्ट दुकानदार भाई से ही ले सचिव धीरज दास ने कहा की एक अवेनेंस प्रोग्राम का भी आयोजन हमारा संघटन करेगा हमलोग पोस्टर बैनर के माध्यम से नागरिको को जागरूक करेंगे। बैठक की अध्यक्षता केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने की बैठक में सचिव धीरज दास कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल संयुक्त सचिव प्रकाश गोयल देवेन तिवारी सुनील पोद्दार अजय सिन्हा संजय श्रीवास्तव विकाश चौधरी मीडिया प्रभारी तरुण अग्रवाल आदिउपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD | इस्कॉन ने मनाया गया श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव
DHANBAD | सोमवार को इस्कॉन कुसुम विहार द्वारा गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया गया।इस्कॉन के संस्थापक प्रभुपाद एवं गुरु जयपताका स्वामी की…
DHANBAD | गरीबों के लिए किया निःशुल्क डायलिसिस सेंटर का शिलान्यास
DHANBAD | रोटरी क्लब ऑफ धनबाद और हरदेवराम मिता थालिया ट्रस्ट गोविंदपुर के संयुक्त भागीदारी से गोविंदपुर छठ तालाब के…
DHANBAD : गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड में जेलर समेत 7 कक्षपाल निलंबित, जेल से 2 पिस्टल बरामद, चार प्राथमिकी दर्ज
छापेमारी करते हुए पुलिस ने 2 पिस्टल बरामद किए हैं. जिसके बाद जेलर समेत 7 कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है. मामले में कुल 4 प्राथमिकी दर्ज की गई है.