DHANBAD | धनबाद में आंशिक रहा JHARKHAND STATE UNION का झारखंड बंद

DHANBAD | JHARKHAND STATE UNION के आह्वान पर दो दिवसीय झारखंड बंद के पहले दिन 10 जून को धनबाद में आंशिक असर देखा गया. श्रमिक चौक स्थित गया पुल के पास आंदोलनकारियों ने सड़क जाम कर नारेबाजी की. सुबह से दर्जनों छात्र पोस्टर-बैनर लेकर सड़क पर बैठ गए, जिससे धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा. सूचना मिलने पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय दल बल के साथ गया पुल पंहुचे और काफी मशक्कत के बाद छात्रों को हटाया. इसके बाद आवागमन चालू हुआ. थोड़ी देर बाद कुछ दूरी पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को भी हटाया गया. अगुवाई कर रहे कुश महतो को पुलिस गिरफ्तार कर धनबाद थाना ले गई. वहीं दूसरी ओर गोविंदपुर से लेकर स्टील गेट, हीरापुर, रणधीर वर्मा, सिटी सेंटर, स्टेशन रोड आदि जगहों पर सभी दुकानें खुली रहीं. बंद का कारोबार पर कोई असर नही देखा गया.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

SINDRI | सिंदरी में आशीष महतो, रविंद्र नाथ महतो, करण महतो, पिंटू महतो, राहुल महतो, अमलेश महतो, राकेश महतो, मुकेश महतो , पप्पू महतो, रजनीकांत महतो, अंबुज महतो,अजय महतो, सत्यजीत महतो, विवेक कुमार, प्रेम कुमार, राहुल कुमार आदि रहे बंद में शामिल।