धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर के वैशाली प्रेक्षागृह में आयोजित 68 वें रेल सप्ताह समारोह में धनबाद रेल मंडल का डंका बजा। जोन के सबसे बड़े पुरस्कार जीएम ओवरआल एफिशिएंसी शील्ड धनबाद रेल मंडल को दिया गया। इस दौरान महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने धनबाद मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में शील्ड प्रदान किया। इसके साथ ही धनबाद मंडल को 19 अलग-अलग शील्ड मिले। पूर्व मध्य रेलवे के पांच मंडलों में सबसे अधिक शील्ड धनबाद मंडल को मिले। समारोह में जोन के अधिकारियों के साथ सभी मंडल के डीआरएम उपस्थित थे। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एडीआरएम और सीनियर डीसीएम ने बताया कि करीब 17 हज़ार करोड़ राजस्व संग्रह धनबाद मंडल द्वारा किया गया है वहीं 136 मिलियन टन लोड कर इतिहास रचा है इसके बाद धनबाद रेल मंडल को 19 शील्ड देकर महाप्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया है बता दें कि धनबाद मंडल ने 136 मीलियन’ टन लोडिंग कर इतिहास रच दिया है।भारतीय रेलवे में यह अब तक की सर्वाधिक लोडिंग हैं
Related Posts
DHANBAD : “अम्मा की रसोई” के 200 दिन हुए पूरे, मुख्य अतिथि ज़िला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया नेक काम
राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी एवं ट्रस्ट द्वार आयोजित सिटी सेंटर के पास बजरंगबली मंदिर के बगल में पिछले 08 मई से प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे से 250 से अधिक गरीबों, जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है, जिसका गुरूवार 23 नवंबर को लगातार 200 दिन पूरे हो गए।
JHARIA | विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के शौर्य जागरण रथ का रामभक्तों ने भव्य स्वागत किया
DHANBAD | विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही शौर्य रथ यात्रा शुक्रवार 6 अक्टूबर को धनबाद…
DHANBAD | धनबाद पुलिस परिवार की ओर से हजरत सैयद हसन अली रहमतुल्लाह के मजार पर चादरपोशी
DHANBAD | पुलिस परिवार की ओर से धनबाद जिले में स्थित हजरत सयैद हसन अली रहमतुल्लाही स्टेशन रोड मजार पर…