DHANBAD : सोमवार 20 नवंबर को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक बैठक माझेपड़ा दुर्गा मंदिर में हुआ।बैठक की अध्यक्षता टनी बनर्जी एवं संचालन राणा चट्टराज ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड राज्य में इतने बड़े तादाद में बांग्ला भाषा- भाषी के लोग रहते हैं, इसके बावजूद पूर्व सरकार एवं वर्तमान सरकार बांग्ला भाषा के लोगों के लिए कुछ नहीं किया।आखिर क्यों बांग्ला भाषा को उपेक्षित किया जाता है? जहां झारखंड के तमाम स्कूलों में बांग्ला पढ़ाया जाता था, आज वह पूरा पूरी बंद है, चुनाव का पहले बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती है, फिर सत्ता में आने के बाद यह लोग भूल जाते हैं, बांग्ला भाषा के प्रति अवहेलना का विरोध में और अपने हक और अधिकार के लिए आगामी 9 दिसंबर को झारखंड राज्य के वृहद संख्या में बांग्ला भाषा-भाषी के लोग रांची राज्यपाल भवन घेराव करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कल्याण भट्टाचार्य, सुशोभन चक्रवर्ती,कल्याण घोषाल, राणा चटराज,बादल सरकार, कल्याण राय, सुरजीत चंद्रा, शिबू चक्रवर्ती, जय दास, अमिताभ बैनर्जी, सुमंतो मुखर्जी आदि लोग उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD | भूली के A BLOCK में मोटर साईकिल सवार अपराधियों ने महिला को मारी गोली
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | भूली के A BLOCK में MOTOR…
JHARIA : तीन माह पूर्व शादी रचाने वाले यूवक ने फांसी लगाकर किया जीवन लीला समाप्त
घटना लगभग पांच बजे की है मृतक हीरो की शादी 3 माह पूर्व हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया की मौत का कारण पारिवारिक विवाद था जिसके कारण अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना के समय हिरो अपने रुम मे अकेला था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन फानन में हिरो बाउरी को फांसी के फंदे से उतारते हुए धनबाद के पीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने श्री बाउरी को मृत घोषित कर दिया।
खरखरी क्लॉनी में युवती के साथ यौन शोषण के मामले में युवक गया जेल | पीड़िता युवती का कराया गया मेडिकल जांच | 164 का न्यायालय में बयान दर्ज
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास: खरखरी कॉलोनी की यौन शोषण की शिकार…