
धनबाद: महापर्व छठ पूजन के अवसर पर बेकारबांध स्थित छठ तालाब घाट के समीप स्वर्गीय राजकिशोर महतो ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को नि:शुल्क दूध एवं फल वितरण कार्यक्रम का हर वर्ष की भांति आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय राजकिशोर महतो ट्रस्ट के कैंप में राज्य परिषद सदस्य (आरवाईए) संदीप कौशल उपस्थित हुए और स्वयं अपने हाथों से छठव्रतीओं एवं श्रद्धालुओं को नमन कर फल एवं दूध वितरित किया। ट्रस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि रखने वाले, तथा निरंतर ट्रस्ट के सदस्यों का हौसला बढ़ाने वाले संदीप कौशल को हम लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया है और उनसे हमेशा यही कामना करते हैं की सामाजिक धार्मिक कार्यों के प्रति वे हमेशा ट्रस्ट के सदस्यों का मार्गदर्शन करते रहे। युवा नेता संदीप कौशल ने ट्रस्ट के सभी सदस्यों को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया सभी धनबादवाशियों को महापर्व छठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें