धनबाद: महापर्व छठ पूजन के अवसर पर बेकारबांध स्थित छठ तालाब घाट के समीप स्वर्गीय राजकिशोर महतो ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को नि:शुल्क दूध एवं फल वितरण कार्यक्रम का हर वर्ष की भांति आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय राजकिशोर महतो ट्रस्ट के कैंप में राज्य परिषद सदस्य (आरवाईए) संदीप कौशल उपस्थित हुए और स्वयं अपने हाथों से छठव्रतीओं एवं श्रद्धालुओं को नमन कर फल एवं दूध वितरित किया। ट्रस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि रखने वाले, तथा निरंतर ट्रस्ट के सदस्यों का हौसला बढ़ाने वाले संदीप कौशल को हम लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया है और उनसे हमेशा यही कामना करते हैं की सामाजिक धार्मिक कार्यों के प्रति वे हमेशा ट्रस्ट के सदस्यों का मार्गदर्शन करते रहे। युवा नेता संदीप कौशल ने ट्रस्ट के सभी सदस्यों को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया सभी धनबादवाशियों को महापर्व छठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Related Posts
Lok Sabha Election 2024: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक, दिए गए ये निर्देश…
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं और बुथ कार्यक्रम अंतिम पड़ाव पर है हमारे नगर, प्रखंड अध्यक्ष ने बुथ बनाने कार्यक्रम पूरा कर चुका है अब बुथ कमेटी डिजिटल माध्यम से जोड़ा जाएगा जो सीधे प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इसे सीधे देख सकते हैं।
DHANBAD : अभाविप के 69 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ पोस्टर विमोचन
बुधवार को धनबाद जिला कार्यालय, हाउसिंग कॉलोनी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के अमृत महोत्सव वर्ष के दिल्ली में 7 से 10 दिसंबर आयोजित हो रहे 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का जिला कार्यालय में विमोचन किया गया।
DHANBAD | निरसा के संबंधपुर गांव में 261 सालों से होती है मां दुर्गा की पूजा, राज परिवार के लोग करते हैं आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | धनबाद के संबंधपुर गांव में पिछले…