DHANBAD | जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत

समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया। जनता दरबार में गोविंदपुर अंचल क्षेत्र से आई रेखा देवी ने अपने पति के गंभीर बीमारी के इलाज में मदद हेतु उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि उनके पति महेश्वर रजवार गंभीर बीमारी से पीड़ित है। पिछले दो महीने से गांव में चंदा मांग कर अपने पति का इलाज करवा रही थी। लिवर में समस्या के कारण डॉक्टरों ने इलाज में बड़ी रकम खर्च की बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं अत्यंत गरीब परिवार से हूं एवं इलाज के खर्च करने में असमर्थ हूं। उपायुक्त ने इस मामले को सिविल सर्जन को हस्तांतरित करते हुए मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना से पीड़ित के इलाज हेतु निर्देशित किया। जनता दरबार में मनियाडीह थाना क्षेत्र से आए एक शिकायतकर्ता ने पीएम किसान योजना का पैसा प्रथम किस्त आने के बाद रुक जाने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान योजना का पैसा अब तक मात्र एक बार ही उनके खाते में आया है। उसके बाद से अब तक किसी प्रकार की राशि उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने उपायुक्त से पीएम किसान योजना से लाभ पहुंचाने हेतु आग्रह किया। उपायुक्त ने इस मामले को अपर समाहर्ता को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन हेतु निर्देशित किया। बैंक मोड़ से आए एक शिकायतकर्ता ने सरकारी जमीन का पुनः अतिक्रमण करने के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि गोविंदपुर अंचल अंतर्गत सुसनीलेवा मौज नंबर 88, खाता नंबर 52, प्लॉट नंबर 1229 जो की सरकारी जमीन है। उस पर सेवानिवृत्ति सरकारी शिक्षक द्वारा पुनः कब्जा कर उस भूमि पर कार वाशिंग, मोटर रिपेयरिंग, दुकान, साई ग्लास एंड प्लाई के नाम से दुकान बनाकर भाड़ा पर लगाया गया है। उपायुक्त द्वारा इस मामले को गोविंदपुर अंचल अधिकारी को हस्तांतरित करते हुए जांच कर निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया।जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित आवेदन आए। उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *