
DHANBAD | कालूबथान ओपी क्षेत्र के जामकुदर के डाकबेल जोड़कनाली मैदान के अंतिम छोर पर रेलवे लाइन के समीप आम के पेड़ के सहारे से फंदे से लटकता एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मृतक की पहचान की। मृतक गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मोरंगा गांव निवासी अजय महतो (36) का है।