DHANBAD | रविवार को गोविंदपुर रोड, बिग बाजार के समीप क्योर एंड केयर हॉस्पिटल में स्किन क्लीनिक का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन हुआ। स्किन क्लीनिक का संचालन अनुभवी कॉस्मेटोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर स्नेहा के नेतृत्व में होगा। उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर स्नेहा ने बताया केयर एंड क्योर हॉस्पिटल पिछले 5 वर्षों से धनबाद वासियों को अपनी महत्वपूर्ण सेवा दे रहा है। हॉस्पिटल में शहर की प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेखा रानी सिन्हा एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास आनंद अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्किन क्लीनिक के खुलने से अपनी त्वचा एवं बाल संबंधी समस्याओं के लिए धनबाद वासियों को अन्य शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी और वे इस मर्ज में समाधान के लिए अधिक खर्च से बचेंगे। डॉक्टर स्नेहा ने आगे बताया कि क्लीनिक में त्वचा से संबंधित सारे आधुनिक उपकरण उपलब्ध है और खास बात कि कोयलांचल वासियों के लिए इनके सारी समस्याओं का इलाज किफायती फीस में की जाएगी। इसमें लेजर मशीन के द्वारा शरीर के पुराने दाग, टैटू के दाग को हटाना, अवांछित बालों को हटवाना, चेहरे के सौंदर्यीकरण के लिए हाइड्रो फेशियल, केमिकल पीलिंग, बोर्टेक्स थेरेपी, पीआरपी इजेक्शन, हेयर ग्रोथ और हेयर ट्रांसप्लांट किए जाएंगे।
Related Posts
DHANBAD : ट्रैफिक व्यवस्था व अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी, ब्लैक शीशे वाले वाहनों पर हुई कार्रवाई
जिले के ट्रैफिक व्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी और पूरे शहर का जायजा लिया गया. इस दौरान वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, DSP विधि व्यवस्था अरविंद बीन्हा, डीएसपी अमर पांडे ,धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता, सराय ढेला थाना प्रभारी विनय कुमार, बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एक साथ निकले जहाँ मेमको मोड़ के समीप एक काले रंग के स्कॉर्पियो JH10CN 0027 जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी थी उसे रोक कर तत्काल शीशे से काली फिल्म हटाने को कहा गया और जुर्माना लगाया गया.
DHANBAD | EDUCATION पर 150 करोड़, HEALTH पर 50 करोड़ व आंगनबाड़ी के लिए 53 करोड़ रुपये के BUDGET का प्रस्ताव, माननीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त अनुशंसा के लिए 100 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव
13 राजस्व ग्राम को ऑल वेदर रोड से जोड़ने के लिए 25 करोड़ का प्रस्ताव Telegram Group Join Now Instagram…
DHANBAD | बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने डाइस एन डाइन रेस्टोरेंट का किया उद्घाटन
DHANBAD | रविवार को हीरापुर, पटेल चौक रोड में डाइस एन डाइन फैमिली रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट का बाघमारा विधायक ढुल्लू…