Dhanbad News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया EVM Warehouse Inspection

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया EVM Warehouse Inspection

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया EVM Warehouse Inspection

Dhanbad News: सुरक्षा और रख-रखाव व्यवस्था को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश

Dhanbad News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने बुधवार को कोहिनूर मैदान स्थित ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य वेयरहाउस में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा, संरचना और व्यवस्थाओं का जायजा लेना था।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम कक्ष की सील की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता तथा पूरे परिसर की स्वच्छता और रख-रखाव की विस्तार से जांच की। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई बनाए रखने और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि यह निरीक्षण चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हर माह किया जाता है ताकि ईवीएम मशीनों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस तरह के नियमित निरीक्षण बेहद आवश्यक हैं।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालिदास मुंडा, निर्वाचन शाखा के श्री सागर कुमार (भजोहरि) सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान मिले निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए उनके अनुपालन का आश्वासन दिया।