Dhanbad News: हाड़ी जाति विकास मंच धनबाद जिला कमिटी द्वारा शांति वाटिका भूली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी सात सूत्री मांग को लेकर कल रणधीर वर्मा चौक धनबाद में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी । यह जानकारी मंच के जिला अध्यक्ष डब्लू हाड़ी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा ।
उन्होंने कहा कि हाड़ी जाति विकास मंच धनबाद जिला सहित पूरे झारखंड प्रदेश में लंबे समय से आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक उपेक्षा का शिकार रहा है । उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी 25/01/2025 को सात सूत्री मांगों को लेकर हाड़ी जाति विकास मंच प्रदेश कमिटी के नेतृत्व में झारखंड सरकार को मांगपत्र कर ध्यान आकृष्ट कराया गया था ।
लेकिन सरकार द्वारा इस मांगपत्र पर अबतक विचाराधीन रखा गया । धरना के पश्चात जिला प्रतिनिधियों द्वारा धनबाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिला सलाहकार सह प्रदेश महासचिव राजू प्रसाद हाड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष बंटी हाड़ी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मन्नू प्रसाद हाड़ी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप हाड़ी, प्रकाश हाड़ी, बबलू हाड़ी, सक्रिय सदस्य सिद्धार्थ हाड़ी उपस्थित थे।