Dhanbad News: फ्रीमेसंस हॉल धनबाद के सदस्यों द्वारा यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे के अवसर पर सबलपुर स्थित वृद्धजनों के आश्रम ओल्ड एज होम में सभी आश्रित वृद्धजनों के लिए राशन की सामग्री एवं रोजमर्रा की वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की गई। फ्रीमेसंस हाल के सभी सदस्यों ने वृद्धजनों की सुध बुध ली।
सभी वृद्ध जनों ने सभी सदस्यों के सर पर अपना हाथ रखकर अपना आत्मक आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर फ्रीमेसंस हाल, लॉज धनबाद नंबर 95 के पुराने वरशीपफुल मास्टर एवं वर्तमान आई एम ए अध्यक्ष डॉ ए.के. सिंह ने कहां की यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे के अवसर पर वर्ष की भांति आश्रम के आश्रितों को राशन एवं अन्य जरूरत की चीजों को उपहार स्वरूप प्रदान करते हैं युवाओं को बुजुर्गों के प्रति संदेश देते हुए कहा आप भी एक दिन बुड्ढे होंगे, इसलिए बुजुर्गों की सेवा सम्मान करो,ना कि आश्रम भेजो।
आप अपने माता-पिता के लिए जो करोगे वही सीख लेकर बच्चे करेंगे इसलिए जीवन में अच्छा काम करो।बुजुर्गों को सेवा सम्मान करो। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बुजुर्गों की सेवा के प्रति नौशाद गद्दी जैसा समर्पित व्यक्ति मैंने आज तक नहीं देखा है।वह सभी बुजुर्गों की सेवा में की जान से लगे रहते हैं। वे धन्यवाद के पात्र है। हम लोग भी इनके टच में रहते हैं जो भी आश्रम के आश्रितों को जरूरत होती है हम लोग देने और दिलवाने का प्रयास करते हैं। इस संदर्भ में हम लोगों की सोच आगे भी बुजुर्गों की यथासंभव मदद करते रहने का है।
डॉ ए के सिंह ने सभी धनबाद वासिओं और सरकार से जीवन के अंतिम पड़ाव में इन असहाय वृद्धजनों का सेवा सम्मान एवं ध्यान रखने की अपील की। यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे पर वृद्धजनों की सेवा में डॉ ए के सिंह आईएमएफ प्रेसिडेंट झारखंड, डॉक्टर ए के चक्रवर्ती रिटायर्ड सीएमओ सेंट्रल हॉस्पिटल बीसीसीएल, पी शेखर रिटायर्ड प्रिंसिपल गुरु नानक कॉलेज भूदा, दीपक कुमार सिंह डेवलपमेंट ऑफिसर एल आई सी ब्रांच 4,संजय कुमार झा, रितेश कुमार साव, मो. जलील अंसारी, निरंजन भट्ट थे।