Subroto Cup Football Tournament 2025: बोरोगढ़ फुटबॉल मैदान में खेला गया सुब्रतो कप का ब्लॉक स्तरीय फाइनल, अंडर-15, अंडर-17 और बालिका वर्ग में रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों का दिल जीता
Subroto Cup Football Tournament 2025: झारखंड के स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग रांची के तत्वावधान में आयोजित 64वीं सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत बोरोगढ़ फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मुकाबले का आज समापन हुआ। फाइनल मुकाबलों में विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांच से भर दिया।
अंडर-15 वर्ग: लोदना कोलियरी की पेनाल्टी में जीत
अंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल में लोदना कोलियरी उच्च विद्यालय ने DAV +2 उच्च विद्यालय को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर खिताब अपने नाम किया। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और दोनों टीमें अंतिम क्षण तक बराबरी पर थीं।
अंडर-17 वर्ग: DAV झरिया की रणनीति सफल
अंडर-17 बालक वर्ग में DAV उच्च विद्यालय झरिया ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय, जामाडोबा वाटर बोर्ड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम की सटीक पासिंग और सामूहिक तालमेल ने विरोधी टीम को टिकने नहीं दिया।
बालिका वर्ग: कस्तूरबा विद्यालय झरिया की दबदबे वाली जीत
बालिका वर्ग के फाइनल में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय झरिया ने लोदना कोलियरी उच्च विद्यालय को पराजित कर चैंपियन का खिताब जीता। बालिका खिलाड़ियों की फुर्ती और टैक्निकल खेल ने सभी को प्रभावित किया।
निर्णायक और आयोजन टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रोहित महतो, अमन विश्वकर्मा, अजय मुर्मू और रवि महतो ने निष्पक्ष निर्णय दिए। वहीं कार्यक्रम के सफल संचालन में खेल प्रशिक्षक उज्ज्वल पाल, अशोक कुमार, नीतिश सिंह, प्रणव नंदी, सिधु कुमारी, रामजीत मेहता सहित अन्य का विशेष योगदान रहा।
विजेताओं को मिला सम्मान
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती रीना कुमारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।