Dhanbad News: स्वच्छता अभियान के तहत 28 जून शनिवार को संबलपुर स्थित ओल्ड एज होम में सीएमपीडीआई के
मैनेजर नवीन कुमार, डिप्टी मैनेजर जागृति कुमारी, ब्रजेश कुमार ( पी ए ) रीजनल निर्देशक सबलपुर स्थित ओल्ड एज होम व लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम पहुंचे और दोनों आश्रमों के वृद्धजनों की सुविधा के लिए 25 डस्टबिन प्रदान किया।
आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी, कोषाध्यक्ष प्रशांत वर्मा, सहसचिव सुरेन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी विजय सिन्हा ने आए हुए अतिथियों को बुके और शॉल ओढाकर सम्मानित व स्वागत किया। वहीं सीएमपीडीआई के मैनेजर नवीन कुमार ने मीडिया से बातें करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को देखते हुए हम लोगों ने ओल्ड ऐज होम और लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम को 25 डस्टबिन प्रदान किया है।
हम लोग वर्ष के बीच-बीच में इस आश्रम में सहयोग करते हैंऔर भविष्य में भी करते रहेंगे। वहीं आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा कि सी एम पी डी आई के द्वारा हमेशा हमारे आश्रम को सहयोग मिलता रहा है और आज हमारे आश्रम को 25 डस्टबिन दिया गया जो बहुत जरूरी था।इसके लिए हमारा आश्रम परिवार सीएमपीडीआई के आए सदस्यों को दिल से धन्यवाद देता है