DHANBAD | धनबाद में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में 18 जून को पतंजलि योग समिति की ओर से योग दिवस को ले जागृति यात्रा निकाली गई। जागृति यात्रा रणधीर वर्मा चौक से शुरू होकर एलसी रोड, सिटी सेंटर, बेकारबांध, पूजा टॉकिज, डीआरएम चौक, कोर्ट मोड़ होते हुए वापस रणधीर वर्मा चौक पहुंची। समिति के जिला संयोजक मंजीत सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर जिले के तमाम सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में योग शिविर का आयोजन होगा। इन शिविरों का संचालन पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक की देखरेख में होगा। शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ही यह जागृति यात्रा निकाली गई। योग जागृति यात्रा में जागृति यात्रा में पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, समरेंद्र पासवान, प्रभाकर कुमार, मनोज सिंह, अरविंद कुमार, शैलेंद्र, विपिन, वासुदेव प्रसाद, डबलू सिंह, रवींद्र प्रधान, ललित देवी, महिला योग शिक्षिका बिंदिया देवी, मालती देवी, प्रीति सिन्हा, दीपक पासवान, बिट्टू पांडेय, प्रभात अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, बादल भट्टाचार्य, सुरेश सिंह आदि शामिल थे।
Related Posts
DHANBAD | सावन के पहले दिन KOYLANCHAL के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
DHANBAD | सावन के पहले ही दिन 4 जुलाई मंगलवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से…
आयकर बार एसोसिएशन की 56वीं वार्षिक आमसभा संपन्न | सत्र 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का हुआ चयन
ललित कुमार झुनझुनवाला बने अध्यक्ष, संयुक्त सचिव के पद पर विकास गुप्ता व श्याम कुमार पसारी का हुआ चयन धनबाद।…
DHANBAD : चक्रवर्ती तूफान मिचौंग ने धनबाद का जनजीवन किया अस्त-व्यस्त, लगातार हो रही है झमाझम बारिश
बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान मिचौंग ने दक्षिण भारत में कहर बरपाया अब यही कहर का असर झारखंड मे दिखने लगा है। देश की कोयला राजधानी धनबाद की अगर बात करें तो लगातार झमाझम बारिश धनबाद कोयलांचल में भी हो रही है. मौसम विभाग की माने तो ऐसा मौसम 8 दिसंबर तक रहने वाला है।