धनबाद | विश्व एड्स दिवस के मौके पर धनबाद में विभिन्न संगठनों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। संयम और सुरक्षा अपनाएं, एड्स से खुद बचें और अपने परिवार को बचाएं… जैसे नारों से लोगों के बीच जागरूकता फैलाई गई। बताया गया कि एड्स एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर की रोग निरोधक क्षमता को खत्म कर देती है। इससे बचाव के लिए असुरक्षित यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए। इसके अलावा दूषित सूई का इस्तेमाल, एक ही ब्लेड से कई लोगों को दाढ़ी बनाने से भी बचना चाहिए। इन सावधानियों को नहीं अपनाने से ये बीमारी फैलती है। वहीं, इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति चिकित्सक की नियमित सलाह पर अमल कर लंबी जिंदगी जी सकता है। विश्व एडस दिवस 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरुकता बढ़ाना और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनाना है. सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, गैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोग अक्सर एडस की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ इस दिन का निरीक्षण करते हैं.
DHANBAD : विश्व एड्स दिवस पर धनबाद की सड़कों पर निकाली गई जागरूकता रैली, नारों से गुंजा शहर
