Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD : विवाह पंचमी महोत्सव एवम श्रीकृष्ण प्राकट्योत्सव महोत्सव

DHANBAD : विवाह पंचमी महोत्सव एवम श्रीकृष्ण प्राकट्योत्सव महोत्सव

धनबाद: रविवार 17 दिसंबर को पंचमी तिथि श्रीसीताराम विवाहोत्सव एवम श्रीकृष्ण प्राकट्योत्सव का आयोजन मानस मंदिर जगजीवन नगर में मानस प्रचार समिति द्वारा आयोजित की गई। महोत्सव का शुभारंभ होम्योपैथी डॉ. आर एन राय , चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ विजय शंकर सिंह, जनरल फिजिशियन डॉ प्रदीप कुमार राय, एवं पैथोलॉजिस्ट डॉ पीके सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं पुजारी ज्योति नारायण झा के द्वारा वेद पाठ का उच्चारण कर की गई। समिति के द्वारा दातव्य औषधालय समाज के कल्याण के लिए संचालित की जाती है, जिसमें इन डॉक्टर के द्वारा नि:शुल्क सेवा हर हफ्ते दी जाती है एवं समिति के द्वारा होम्योपैथिक की दवा निशुल्क प्रदान की जाती है, समिति के पुर्जा पर डॉक्टर्स के द्वारा जो जांच लिखी जाती है उसे सिन्हा पैथोलॉजी के द्वारा रियायत दर पर जांच एवं गरीबों की निशुल्क जांच की जाती है।


रामचरित्र मानस के विवाह प्रसंग की सामूहिक पाठ की गई जिसमें व्यास एच एन राय एवं बीएम शर्मा थे। एवं नूतंडीह के कई परायणी उपस्थित थे।तत्पश्चात कोईलांचल की प्रसिद्ध भजन गायिका वंदना झा उभरती हुई गायिका स्मृति ठाकुर एवं प्रसिद्ध गायक सुरेंद्र ओझा के द्वारा भजन एवं विवाह गीत का आयोजन हुआ साज बाज पर समाचार पत्र विक्रेता कैलाश राव एवं रामचंद्र पंडित ने सहयोग दिया। अंत में श्रीयुगलसरकर की सामूहिक आरती की गई एवम भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया जिसमे कोयलांचल के लगभग 500 श्रद्धालुओं ने भजन एवम प्रसाद का लाभ लिया।
समारोह का मंच संचालन कोषाध्यक्ष निशांत नारायण ने किया एवं स्वागत अध्यक्ष निरंजन सिह ने किया धन्यवाद ज्ञापन चिव विनोद दुबे ने की। समारोह को सफल बनाने में समिति एवं ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य राम प्रवेश शर्मा, जगत गुप्ता, राजेश सिंह, किशोरी प्रसाद, लालटू जी, मुक्तेश्वर महतो,निक्कू जी, मनीष चौबे, बीरबल रवानी, अरविंद कुमार , समरेंद्र सिंह,सपन दा, कन्हाई भट्टाचार्य, शुभेंदु भट्टाचार्य, आर एल यादव, मनोज झा, सुशील सिंह, राजेश गुप्ता, शशि श्रीवास्तव, योगेंद्र मिश्र, साधु शरण पाठक, शिवम, एन के ठाकुर, एन पी वर्मा,रामेश्वर , आर एन झा, काजल दांगी, ब्रजेश राय, जवाहर मिश्र, प्रभाकर ओझा, संतोष कुमार, विष्णुकांत तिवारी, उमेश सिंह, पगड़ी बाबा रामजी सिंह एवं पुलिस लाइन के राशन एवम सब्जी विक्रेताओं का विशेष बढ़ चढ़ कर योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments