धनबाद सांसद ढुल्लू महतो एवं उनके बड़े भाई शत्रुधन महतो के प्रयास के बाद बीसीसीएलकर्मी मृतक के आश्रित पुत्र को मिला अस्थाई नियोजन पत्र

बाघमारा:दिनांक 29 अगस्त को द्वितीय पाली में मधुबन कोलवासरी में कार्यरत मिट्ठू नोनियाँ अपने ड्यूटी से घर लौटने के क्रम मे रास्ते में अचानक तबीयत खराब हो गई आनन फानन में उनको तुरंत रीजनल अस्पताल डूमरा ले गया स्थिति बिगड़ते उन्हें तुरंत बेहतर इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद भेजा गया है जहाँ इलाज के दौरान मृत्यु हो गई इस घटना की सुचना मृतक के परिजनों ने धनबाद सांसद श्री Dhullu Mahto जी को दी माननीय सांसद महोदय ने तत्काल मृतक के शव को कार्यस्थल लेकर पहुंचने को कहा और BCCL सीएमडी और डीपी से फोन पर वार्ता कर मृतक के आश्रित को तत्काल नियोजन देने को कहा और अपने बड़े भाई सह UCWU (एटक ) के केंद्रीय अध्यक्ष श्री शत्रुधन महतो जी को मधुबन कोलवासरी प्रबंधन से वार्ता के लिए भेजा सांसद महोदय के निर्देश पर श्री शत्रुघ्न_महतो मधुबन कोलवासरी पहुंचे और सीएमडी एवं डीपी से हुई वार्ता के आधार पर परियोजना पदाधिकारी से वार्ता कर से बात करके तत्काल नियोजन देने की मांग को रखा लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन तत्काल नियोजन देने से इंकार करने लगे इससे क्षुब्ध होकर सरथ दा ने मृतक के शव के साथ मधुबन कोलवासरी में धरने पर बैठ गए और आश्रित को तत्काल नियोजन की मांग रखी और बीते साल दो साल में बीसीसीएल कर्मी के मृत्यु के बाद दिए तत्काल दिए गए नियोजनों का जिक्र करते हुए बहस की और साफ तौर पर कहा कि बिना तत्काल नियोजन दिए शव को किसी कीमत पर उठने नहीं दिया जाएगा तब जाकर CMD साहब ने महाप्रबंधक को प्रोविजनल ज्वाइनिंग देने का आदेश दिया फिर महाप्रबंधक ने सरथ दा के समक्ष मृतक के आश्रित पुत्र को provisional joining देने को लेकर सहमति पत्र तैयार किया गया तब जाकर सरथ दा ने धरने को समाप्त करवाया इसमें मुख्य रूप से संतोष गोराई तुलसी सा व गोपाल मिश्रा नकुल महतो गंगासागर राय डुमरा दक्षिण मुखिया आनंद महतो अमरेंद्र कुमार नर्मदेश्वर पांडे नवल किशोर महतो जगदीश महतो प्रकाश चौहान धर्मेंद्र चौहान मुरारी पांडे सुरेश चौहान एवं सैकड़ो मजदूर जनप्रतिनिधि उपस्थित थे

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp