दहशत फैलाने की कोशिश || खरखरी के पोल्ट्री फार्म में फैंका गया बम || दहशत में ग्रामीण || घटना स्थल से पुलिस को मिला जिंदा बम

दहशत फैलाने की कोशिश

दहशत फैलाने की कोशिश

दहशत फैलाने की कोशिश || घटना के पीछे बताई जा रही है पुरानी रंजिश, धर्माबांध बस्ती के युवक पर लगाया गया आरोप, मधुबन पुलिस जांच में जुटी

बाघमारा क्षेत्र के मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी बस्ती के शेख डब्लू के पोल्ट्री फार्म में अपराधियो ने आधा दर्जन बम फेंक कर दहशत फैला दी। अपराधियो ने दो बम फार्म के मुख्य दरवाजा के पास फोड़ा गया। घटना के समय उक्त पोल्ट्री फार्म में बिजली नही रहने के कारण कोई नही था।बम की धमाके से खरखरी बस्ती के दर्जनों लोग उक्त स्थल पहुँच गए।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

सूचना मिलते ही मधुबन व महुदा पुलिस उक्त स्थल पहुच छानबीन शुरू कर दिया।पुलिस ने दो जिंदा गोली व चार जिंदा बम बरामद कर निष्क्रिय किया।बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।