हादसा । महुदा में सड़क हादसे में महिला की मौत, एक जख्मी

हादसा । मृतका अपने पति जमालुद्दीन अंसारी के साथ कतरास के श्यामडीह जा रही थी

महुदा । धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग में मछियारा ओवरब्रीज में सोमवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक के पीछे बैठी 40 वर्षीय शकीला बीबी की मौत हो गई। वह चास थाना क्षेत्र के सोलागिडीह की रहने वाली थी। मृतका अपने पति जमालुद्दीन अंसारी के साथ कतरास के श्यामडीह जा रही थी। घटना में जमालुद्दीन भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सूचना पाकर महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं जख्मी को इलाज के लिए कतरास के निचितपुर स्थित नर्सिंग होम भेज दिया। घटना की जानकारी पाकर मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और यातायात अवरूद्ध कर दिया। सड़क जाम की सूचना पाकर बाघमारा सीओ बालकिशोर महतो घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतका के परिजनों से वार्ता की। उन्होंने हिट एंड रन के तहत मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए और करीब दो घंटे के बाद यातायात सुचारू हुआ। बताया जाता है कि घटनास्थल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। जिससे जमालुद्दीन व उसकी पत्नी सड़क पर गिर पड़े। मृत शकीला का सिर डिवाइडर से टकरा गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो घटनास्थल पर पहुंचे एवं परिजनों को ढांढस बंधाया। इधर महुदा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp