
MAHUDA | शनिवार 28 अक्टूबर को जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो ने महुदा क्षेत्र का दौरा किया। इस बीच श्री महतो कांडरा निवासी हरिलाल दास से औपचारिक मुलाकात की। अपने इस औपचारिक मुलाकात में श्री महतो ने मौजूद लोगों के साथ संगठन के विस्तार के संबंध में विचार विमर्श किया।