Hera Pheri 3 Without Paresh Rawal?: निकिता रॉय की को-स्टार संग काम को लेकर भी किया खुलासा, कहा- परेश रावल के बिना नहीं चलेगी ‘हेरा फेरी’
Hera Pheri 3 Without Paresh Rawal?: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि “परेश रावल के बिना हेरा फेरी की कल्पना भी नहीं की जा सकती” और वो भी इंटरनेट यूज़र्स की भावनाओं से पूरी तरह सहमत हैं। सोनाक्षी इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनसे ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर हो रही चर्चाओं पर सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैं भी इंटरनेट के साथ हूं। बाबू भैया के बिना ‘हेरा फेरी’ अधूरी है। परेश सर इस किरदार के साथ न्याय करते हैं।”
सोनाक्षी ने ‘निकिता रॉय’ को-स्टार्स की भी तारीफ की
इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने फिल्म ‘निकिता रॉय’ के अपने को-स्टार्स के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म का कंटेंट काफी यूनिक है और डार्क थ्रिलर कैटेगरी में यह फिल्म दर्शकों को चौंकाएगी।
‘हेरा फेरी 3’ को लेकर फैंस में असंतोष
कुछ समय पहले यह खबर सामने आई थी कि परेश रावल को ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर किया जा सकता है, जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराज़गी जाहिर की। अब सोनाक्षी जैसे कलाकार भी जब उनके समर्थन में उतर आए हैं, तो फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
क्या बोले परेश रावल?
परेश रावल ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ की स्क्रिप्ट सुनी है और वो तभी फिल्म का हिस्सा बनेंगे जब कॉन्टेंट और टीम वैसी ही मजबूत होगी जैसी पहले दो फिल्मों में थी।