Illegal Coal Mining in Dhanbad: समाजसेवी विजय झा ने जताई थी दुर्घटना की आशंका, सरयू राय संग पहुंचकर लिया घटनास्थल का जायजा
Illegal Coal Mining in Dhanbad: कोयलांचल में धड़ल्ले से चल रहे अवैध कोयला खनन पर वर्षों से सवाल उठाते आ रहे समाजसेवी सह बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा की चेतावनी बुधवार को सच साबित हो गई। बाघमारा थाना क्षेत्र के केशरगढ़ा जमुनिया नदी के पास मंगलवार शाम हुए चाल धंसने की दुर्घटना में कई मजदूर मलबे में दब गए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
बुधवार को जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के साथ विजय कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे और अवैध उत्खनन की भयावह स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन की निष्क्रियता और राजनीतिक उपेक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि – “हम वर्षों से कोयलांचल में चल रहे इस मौत के धंधे को रोकने की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। यह हादसा कोई आकस्मिक नहीं बल्कि लापरवाही की देन है।”
“कोयलांचल में छुपी है और भी कई दुर्घटनाओं की संभावना”: विजय झा
विजय झा ने चेतावनी देते हुए कहा कि बाघमारा से लेकर कतरास और सिजुआ तक ऐसे दर्जनों स्थान हैं जहां कोयला माफिया खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो इससे भी बड़ी जानलेवा घटनाएं हो सकती हैं।
उन्होंने झारखंड सरकार से मांग की कि इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों व खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए। विजय झा ने यह भी कहा कि यह केवल एक श्रमिक सुरक्षा का मामला नहीं बल्कि प्राकृतिक संसाधनों की लूट और शासन तंत्र की विफलता का प्रमाण है।
“समय रहते नहीं रोका गया तो और भी बढ़ेगा जन आक्रोश”
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने भी विजय झा और सरयू राय के समक्ष अपनी व्यथा साझा करते हुए बताया कि इलाके में कई बार अवैध खनन के कारण जमीन धंस चुकी है, लेकिन प्रशासन हर बार चुप्पी साध लेता है।
विजय झा ने इसे जन आंदोलन का रूप देने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि कोयलांचल की जनता जागे और अपने हक की लड़ाई खुद लड़े।
