हेल्थ इज़ वेल्थ संस्थान का एम्बुलेंस सेवा का हुआ शुभारंभ, समाजसेव‍िका ने फीता काटकर किया उद्घाटन

धनबाद : हेल्थ इज़ वेल्थ नामक संस्थान द्वारा डिगवाडीह मस्ज़िद के निकट से एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया है। समाज सेविका तेतरी देवी ने फीता काटकर कर एम्बुलेंस सेवा का उद्धघाटन किया है। निदेशक संजय पासवान ने कहा है की एम्बुलेंस की सेवा 24 घंटे असाध्य रोगों के रोगियों के लिए उपलब्ध रहेगा। बिकलांग मरीजों के लिए फ्री सेवा उपलब्ध होगा,वहीं पत्नी पति मरीजों के लिए 100₹ के रजिस्ट्रेशन कराने पर 6 माह तक धनबाद जिले के किसी भी अस्पताल में मरीज को पहुचाने का काम किया जायेगा। एम्बुलेंस सेवा शुरू होने से डिगवाडीह के स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। इस अवसर पर उपस्थित थे रामाशीष चैहान, सरजु ठाकुर, डॉ अर्जुन पांडेय, मनोज पांडेय, सुनील वर्मा आदि।