JHARIA | आने वाले आस्था का छठ पर्व को लेकर तिसरा थानेदार शंकर कुमार विश्वकर्मा अपने पुलिस कर्मियों के साथ पतालेश्वर महादेव शिव मंदिर स्थित तालाब के घाट का निरिक्षण करते हुए तालाब किनारे कचडा हटाने के साथ साथ झाडू से घाट की साफ सफाई कराई गई। वहीं इस नेक कार्य में स्थनीय समाजसेवियों के साथ साथ पूजा कमेटी के सदस्यों ने भी अपनी श्रमदान देकर नेक कार्य को सफल बनाया। मौके पर उमेश कुमार सिंह, रोहित कुमार राम भूपेंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मी के आलावे मुकुंदा छठ घाट पूजा कमेटी के पप्पू निषाद, दिलिप साव, संतू मोदक,एमओसीपी पूजा कमिटी के मंटू रवानी, सतन सिंह, मिंटू साव; अमोद ठाकुर ,चंदन रवानी, दीपक चौहान, आदि शामिल थें। वहीं बगल में अलकडीहा तलाब स्थित मुर्ति विश्रजन के कारण काफी मात्रा में गंदगी फैली हुई थी। जिसकी साफ सफाई स्थानीय ग्रामीण नवयुवकों के सहयोग से बसंत ठाकुर व अन्य लोग तन मन से करते दिखे।
Related Posts
JHARIA : भाजपा नेताओं ने किया तिसरा थाना का घेराव, लगाया एएसआई पर दुर्व्यवहार का आरोप
भाजपा नेताओं में इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी सांसद प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर कार्य समिति सदस्य धर्मजीत सिंह, संतलाल प्रमाणिक, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो सैकड़ो की संख्या कार्यकताओं द्वारा थाने का घेराव किया गया और नारेबाजी की गई। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस तरह की दुर्व्यवहार किसी के साथ भी की जाती है तो वह काफी निंदनीय है।
मानवता के मिसाल | ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर यूथ कांसेप्ट ने रक्तदान शिविर लगा पेश की मानवता की मिसाल, 59 यूनिट संग्रहित खून बचाएगा कितनों की जान
मानवता के मिसाल | मुहम्मद साहब किसी धर्म विशेष के नहीं थे, बल्कि पूरी दुनिया के लिए उन्होंने पेश की…
यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद को पर्यावरण एवं समाज में बेहतर कार्य करने के लिए मिला सम्मान, बधाईयों का लगा तांता
धनबाद: रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद के सातवां सम्मेलन सह सम्मान समारोह में पर्यावरण एवं समाज में बेहतर कार्य करने…