
JHARIA | बंगाली समुदाय में तीज-त्योहार होते हैं, जिसकी अपनी विशेषता होती है. इन्हीं में एक है भाई फोटा. इसे भाई टीका या भाई दूज भी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार भाई फोटा का पर्व हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि को होता है. बुधवार को सुबह से ही बंगाली बहुल आमटाल पंचायत में लोगों ने घरों पर भाई फोटा का त्यौहार मनाया. बहनों ने मायेर कपाले दिलाया फोटा जमएर दुआरें पओड़लओ कांटा,,,,, यह बोलकर बहनों ने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर बहनों ने भाई की आरती उतारी. वही भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा के संकल्प के साथ उन्हें उपहार दिया। कुछ भाई अपनी बहनों के ससुराल पहुंचे, वहीं बहन अपने मायके आमटाल पहुंचकर उनके मंगल तिलक किया। भाई बहनों ने अपने-अपने तरीके से गिफ्ट दिए। भाई फोटा के मौका पर छोटे बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला.