
JHARIA | सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सिंदरी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों ने गुरुवार को सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार के साथ झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह, सुदामदीह ओपी प्रभारी प्रदीप राणा, लोदना ओपी प्रभारी संजीव कुमार, घनुडीह ओपी प्रभारी मुकेश कुमार, भौरा ओपी प्रभारी कंचन कुमारी के अलावा सभी ओपी के पुलिसकर्मियों ने राजा तालाब में भरे कचरे और गंदगी की सफाई की। सिंदरी डीएसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गत वर्ष की भांति इस बार भी पुलिस प्रशासन,शांति समिति और झरिया के गणमान्य लोगों के सहयोग से राजा तालाब घाट की गई। ताकि जो छठ पर्व में हम लोग की तरफ से थोड़ा सा योगदान हो और समाज मे मैसेज देने का भी प्रयास हो रहा है ताकि लोग अपने तालाब, नदियां को साफ रख सके। हमलोग पूरी सिंदरी अनुमंडल के पूरी टीम के साथ जिला प्रशासन का सहयोग रहा है। छठ पूजा के दौरान पुलिस मुस्तेद रहेगी ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। इस दौरान मुख्य रूप से झरिया थाना के कई पुलिसकर्मी के साथ साथ विक्रमा यादव,भगत सिंह,अरविंद यादव, अरिंदम बनर्जी, भाजपा नेता अरुण साव,मनोज बर्मन, अर्जुन विश्वकर्मा, सुरेश शर्मा,संजय यादव समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।