JHARIA | गुरुवार को प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त बरुन रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार द्वारा झरिया के विभिन्न छठ तालाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम उदय रजक, धनबाद नगर आयुक्त रवि राज शर्मा समेत जिला के कई अधिकारी मौजूद रहे। झरिया के ऐतिहासिक राजा तालाब छठ घाट का निरीक्षण करने के दौरान जिला उपायुक्त ने छठ घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके मद्देनजर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों व पूजा समितियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने छठ घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगाने, छठ घाट में डेंजर जोन चिन्हित करने व बेरिकेडिंग किए जाने का भी निर्देश दिए। उन्होने कहा कि छठ घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखी जाए। इसके अलावा सुगम यातायात व पार्किंग की व्यवस्था पर भी समुचित ध्यान दें। वही धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि श्रद्धालु निर्भीक होकर छठ पर्व मनाए। जिला पुलिस उनके लिए मुस्तेद है। अफवाहों पर ध्यान न दे किसी प्रकार की कोई भी सूचना हो तो स्थानीय थाना को फौरन सूचित करें। इस दौरान मुख्य रूप से राजकुमार अग्रवाल, भगत सिंह, अरविंद यादव,संजय यादव,पप्पू सिंह, अरिंदम बनर्जी,अरुण साव समेत कई लोग मौजूद रहे।
Related Posts
झरिया: मिशन-10000 के तहत मदरसा हनफिया फुरकानिया के बच्चों ने यूथ कॉन्सेप्ट के साथ मिलकर लगाए 101 पौधे, नात पढ़कर बच्चों ने कार्यक्रम में रूहानियत भरी की की कोशिश
धनबाद: शुक्रवार सुबह बच्चों ने रैली के शक्ल में पौधे लेकर 9 नंबर चाणक्य के पास खाली जगह पर पौधारोपण…
Initiative of Youth Concept and Green Life Jharia || सड़क किनारे लगे वृक्ष की छांव से प्रभावित होकर मजदूरों ने लगाये पौधे (साथ में एक अन्य खबर)
झरिया। यूथ कॉन्सेप्ट एवं ग्रीन लाइफ झरिया के संयुक्त तत्वावधान में कतरास मोड़ में सड़क किनारे कार्य कर रहे मजदूरों…
JHARIA | हुजूर इधर भी हो नज़रे इनाएत, जलकुंभी व कचरे के जद में गोलकडीह का तालाब, साफ-सफाई नहीं होने से छठ ब्रतियों में नाराजगी
JHARIA (ARVIND SINGH)| हजूर एक नजर की इधर भी देख लेते, दुर्गा पूजा बीत गई दीपावली आस्था का छठ पर्व…