झरिया। हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे आदि भक्ति भजन से पूरा क्षेत्र हुआ गुंजायमान। बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अलकडीहा शिव मंदिर धाम प्रांगण में रविवार को 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन का हुआ शुरुआत। सर्व प्रथम टुंडी से पधारे अचार्य मंटू मिश्रा ने अपने मुखारबिंद से मंत्रोचरण कर विधिवत पूजा अर्चना कराए तत्पश्चात कीर्तन की शुरुआत हुई।जिसका समापन सोमवार को होगा, अंत में महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। मौके पर मंदिर के पुजारी विकास मुखर्जी, संदीप शास्त्री, राहुल मुखर्जी आदि मौजूद थे। मंदिर कमेटी के जयंती सिंह, चंडी चरण मोदक, हीरालाल मोदक, दीपक मोदक आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया जाता है। कमेटी के हीरालाल मोदक ने बताया कि जो भी भक्त बाबा के दरबार मे सच्चे मन से अपना अर्जी लगाते हैं भगवान भोलेनाथ उनके मनोकामना पूर्ण करते हैं। भक्ति से ही शक्ति प्राप्त होती है इसलिए मनुष्य को मानव जीवन में काम के साथ प्रभु का भक्ति भी करना चाहिए। कीर्तन को सफल बनाने में सुबल मोदक, जयदेव विश्वास, कृष्ण रवानी, मानिक बाउरी, अजीत मोदक, किशोर पंडित, दिलीप आदि लोग थे।
Related Posts
Jharia | 80 कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना, रवानगी से पूर्व हुसैनाबाद तिवारी मंदिर के समीप लगाए पेड़
इस बाबत यूथ कान्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने बताया कि पिछले दिनों उक्त कांवरिया बोल बम सेवा समिति ने उनसे संपर्क कर तिवारी मंदिर ग्राउंड में पौधारोपण करने की अपील की थी। जिसके बाद संघ के सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि बाबाधाम रवाना होने से पहले वे सभी संयुक्त रूप से पौधारोपण करेंगे।
JHARIA | देवघर के लिए निःशुल्क बस सेवा का झरिया विधायक प्रतिनिधि ने झंडी दिखाकर किया रवाना
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | भगवान शंकर के दर्शनार्थ जल अभिषेक…
JHARIA | हाइवा ने बाइक को रौंदा, बाल बाल बचे सवार
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग 6 नम्बर…