झरिया। हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे आदि भक्ति भजन से पूरा क्षेत्र हुआ गुंजायमान। बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अलकडीहा शिव मंदिर धाम प्रांगण में रविवार को 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन का हुआ शुरुआत। सर्व प्रथम टुंडी से पधारे अचार्य मंटू मिश्रा ने अपने मुखारबिंद से मंत्रोचरण कर विधिवत पूजा अर्चना कराए तत्पश्चात कीर्तन की शुरुआत हुई।जिसका समापन सोमवार को होगा, अंत में महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। मौके पर मंदिर के पुजारी विकास मुखर्जी, संदीप शास्त्री, राहुल मुखर्जी आदि मौजूद थे। मंदिर कमेटी के जयंती सिंह, चंडी चरण मोदक, हीरालाल मोदक, दीपक मोदक आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया जाता है। कमेटी के हीरालाल मोदक ने बताया कि जो भी भक्त बाबा के दरबार मे सच्चे मन से अपना अर्जी लगाते हैं भगवान भोलेनाथ उनके मनोकामना पूर्ण करते हैं। भक्ति से ही शक्ति प्राप्त होती है इसलिए मनुष्य को मानव जीवन में काम के साथ प्रभु का भक्ति भी करना चाहिए। कीर्तन को सफल बनाने में सुबल मोदक, जयदेव विश्वास, कृष्ण रवानी, मानिक बाउरी, अजीत मोदक, किशोर पंडित, दिलीप आदि लोग थे।
Related Posts
JHARIA | मुहर्रम के दशमी पर गूंजती रही या हुसैन या हुसैन की दर्द भरी सदाएं
JHARIA | कोयलांचल के झरिया में मोहर्रम के दसवीं का जुलूस शनिवार को अकीदत के साथ निकला गया। मुहर्रम का…
JHARIA : रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम में पीएन सिंह किए गए आमंत्रित, सांसद से मिला प्रतिनिधिमंडल
सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति अच्छा जागरूकता कार्यक्रम है । स्वास्थ्य को ले कर जन-जागरूकता जरूरी है । कोयला कंपनियों को खनन एवं ट्रांसपोटिंग के दौरान मानक एवं नियमों का पालन करना चाहिए ।
JHARIA | पतंजलि योग समिति झरिया प्रखंड ने किया पूजा अर्चना व सम्मान समारोह का आयोजन
JHARIA | पतंजलि योग समिति झरिया प्रखंड की ओर से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हवन पूजा एवं सम्मान समारोह…