
JHARIA | पतंजलि योग समिति झरिया प्रखंड की ओर से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हवन पूजा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम चांद कुइयां बजरंगबली मंदिर प्रांगण में किया गया। सर्व प्रथम मौजूद सभी महिलाएं बैठकर गुरु की आराधना करते हुए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भगवान का ध्यान लगाएं। वहीं योग समिति के प्रखंड प्रभारी माया देवी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं नीतू सिंह की ओर से सभी योगी बहन को पतंजलि का पुस्तक दिया गया। योग गुरु माया देवी ने बताई की यहां के बहने लगातार 1 वर्ष से कार्यक्रम से जुड़ी है, सुबह में योग का शिक्षा होता है। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं आती है। नीतू सिंह ने बताई की गुरु का विशेष महत्व है इसलिए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हम लोग अपने गुरु को सम्मानित किए हैं। ताकि उनसे और भी शिक्षा लेकर आगे बढ़ा जा सके गुरु भक्ति ही सच्ची भक्ति है। इस दौरान पूजा एवं हवन का भी आयोजन किया गया । बताया गया कि अपने दिनचर्या में समय निकालें क्योंकि पूजा करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और मनुष्य का काम होता है। जो लोग सच्चे मन और भक्ति भाव से भगवान की आराधना करते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है। गुरु का विशेष महत्व होता है। मौके पर मंजू सिंह, रेखा झा, नूतन झा, मीना देवी, मंजू देवी, रेणु तिवारी आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें