
JHARIA : केओसीपी परियोजना में कार्यरत बीसीसीएल कर्मियों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 12 नंबर हाजिरी घर के समीप सुरक्षा की मांग को लेकर शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। मोर्चा के नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि केओसीपी परियोजना के 14 नंबर के पास रात्रि पाली में बुधवार को पानी टैंकर चालक,उपचालक व एक माइनिंग सरदार के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के 24 घंटा के बाद भी तिसरा थाना पुलिस ने एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया है। नए थानेदार शंकर विश्वकर्मा के आने के बाद अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है परियोजना से खुलेआम कोयला व लोहा की चोरी हो रही है. तिसरा पुलिस इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है । वही बीसीसीएल प्रबंधन श्रमिकों के सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। जिसके कारण रात्रि पाली में श्रमिक भय के माहौल में काम करने को मजबूर हैं। सीआईएसएफ भी मूकदर्शक बनी रहती है, कोयला व लोहा चोरी नहीं रोक पा रहा है. जिसके कारण कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है शीघ्र सुरक्षा का पूरी व्यवस्था व आरोपी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो संयुक्त मोर्चा चक्का जाम कर आंदोलन करने को बाध्य होगा। मौके पर प्रभास सिंह,दिलीप नाग, परमेश्वर मरांडी हीरालाल गोराई, हराधन मोदक, भगवान प्रसाद नोनिया मुमताज अली मनोज निषाद देवनारायण माला रोहित सिंह निताई सिंह लक्ष्मी नोनिया मोनू मुंडा ,परमेश्वर साव ,आदि थे .।