JHARIA | झरिया थाना अंतर्गत बिहार बिल्डिंग कार्यालय में सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह के द्वारा केयर नेत्रम के माध्यम से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम श्रीमती सिंह ने फीता काट कर नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया। तत्पशाचात इस शिविर में हर वर्ग के लोगो ने अपनी आंखो की जांच कराई जहा जांच उपरांत उन्हे निशुल्क चस्मे भी बांटे गए। वही लोगो ने इस नेक कार्य के लिए श्रीमती रागिनी सिंह को दिल से धन्यवाद देते हुए हुए कहा कि आज उनके माध्यम से हर गरीब असहाय लोगों की नेत्र जांच शिविर लगाकर लोगों को आखों में रोशनी देने का काम किया गया, इससे हम सबको काफी सहूलियत हुई हम सभी इस नेक कार्य के लिए हृदय से आभार प्रकट करते है, शिविर में केयर नेत्रम की जर्मनी से आई मैडम एंटीजे एवं स्विट्जरलैंड सी आए हुए मार्टिन सेडलम्यर मुख्य रूप से उपस्थित थे। वही धनबाद केयर नेत्रम की पूरी टीम ने हजारों की संख्या में बुजुर्ग महिलाएं, पुरुष युवा एवं बच्चों की जांच की। जिसमे मुख्य रूप से केयर नेत्रम के देवाशीष महापात्रा, गोपीनाथ दास, नीतू कुमारी, प्रताप मोदक, हिना कुमारी, सुधा कुमारी, कृष्ण किशोर हजाम, पिंकी कुमारी, तप बड़ा, श्वेता कुमारी, मधु कुमारी, किरण कुमारी आदि ने शिविर में अपना योगदान दी। मौके पर भाजपा झरिया नगर अध्यक्ष अरुण साव, अरिंदम बनर्जी, दिलीप भारती, अकलेश सिंह के आलावे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related Posts
JHARIA | सुरक्षा पहरी विकाश कुमार का स्थानातरण को लेकर दी आंदोलन करने की चेतावनी
JHARIA | जीतपुर कोलियरी के सुरक्षा पहरी विकाश कुमार स्थानातरण रामनगर होने के बाद भी वह जीतपुर कोलियरी में काम…
TREACHEROUS MURDER | विश्वासघाती हत्या | दोस्ती की आड़ में निभाई दुश्मनी | पीट-पीटकर ली पंकज जान
REACHEROUS MURDER | झरिया में आपसी रंजिश में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस प्राथमिकी…
Loksabha Election 2024: मतदाता जागरूकता रन फॉर वोट में दौड़ेगा झरिया
14 अप्रैल को प्रस्तावित रन फॉर वोट कार्यक्रम की रूप रेखा तय किया गया। निर्णय लिया गया कि धनबाद के सर्वांगीण विकास के लिए सभी लोगों को सत प्रतिशत मतदान करना होगा तभी हम अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं । इसके लिए समाज में जागरुकता जरूरी। सफल मतदान के लिए नए वोटरों को जोड़ना जरूरी है ।