झरिया। झरिया के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना शुरू से ही एक बड़ी समस्या रही है. ऐसे में शहर के लोगों के घरों तक पाइप से पानी पहुंचाने की योजना काफी कारगर साबित होती. भारत सरकार ने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपने फंड का उपयोग कर 2019 में हर घर नल जल योजना भी शुरू की है. लेकिन झरिया में इस योजना की गति बहुत धीमी है। झरिया के माडा कॉलोनी में हर घर नल योजना के तहत पानी स्टोरेज के लिए टंकी का निर्माण होना है। जिसको लेकर गुरुवार को धनबाद नगर आयुक्त सह माडा एमडी रवि राज शर्मा ,एसडीओ मनोज सिंह के आलावे तकनीकी सदस्य व अन्य अधिकारियों का दल माडा कॉलोनी निरक्षण करने पोहुचे। मौजूद केपीआईएल अधिकारियो को कई दिसा निर्देश देते हुए श्री शर्मा ने पूछा किस कारण कार्य को चालु करने मे बिलंब हो रहा है, इसपर केपीआईएल अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग के पेड़ के साथ साथ विधुत विभाग के हाय टेंशन तार व खंभे आड़े आ रहा था। दोनों ही विभागों से नो ऑब्जेक्शन प्रमाण पत्र मिल चुका है। जिसपर नगर आयुक्त ने जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे जाने पर नगर आयुक्त सह माडा एमडी रवि राज शर्मा ने बताया कि निर्माधीन कार्य को निरीक्षण किया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया हूं ताकि जल्द से जल्द कार्य मे तेजी लाएं। उम्मीद रखता हूं की 8 दिसंबर से निर्माण कार्य चालू हो जाएगी और जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर केपीआईएल पीओ सतीश रेड्डी प्रबंधक नागेश्वर राव अभियन्ता आसिफ अहमद सुपरवाइजर श्रीकांत कुमार आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।
Related Posts
JHARIA | सिमफ़र डिंगवाडीह के मुख्य वैज्ञानिक एके सिंह के आवास और कार्यालय पर एक साथ धनबाद CBI ने मारा छापा, कोयला डिस्पैच नमूने में भ्रष्टाचार का मामला
JHARIA | पवार प्लांट से कोयला डिस्पैच का नमूना का जिम्मा सिंफर को कोल इंडिया के तीन इकाइयों द्वारा दिया…
JHARIA | सीबीआई से हो अधिग्रहण जमीन की जांच:रैयत
30 वर्षो से लगतार जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर रैयत दिया अनिश्चित कालीन धरना Telegram Group Join Now…
JHARIA | देवघर के लिए निःशुल्क बस सेवा का झरिया विधायक प्रतिनिधि ने झंडी दिखाकर किया रवाना
JHARIA | भगवान शंकर के दर्शनार्थ जल अभिषेक के लिए झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा जयरामपुर से देवघर के…