Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाJHARIA : 'हर घर जल-नल' के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी के निरीक्षण...

JHARIA : ‘हर घर जल-नल’ के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी के निरीक्षण करने झरिया माडा काॅलोनी पहुंचे नगर आयुक्त सह माडा एमडी, कार्यरत अधिकारियों को दिया कई दिशा-निर्देश

झरिया। झरिया के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना शुरू से ही एक बड़ी समस्या रही है. ऐसे में शहर के लोगों के घरों तक पाइप से पानी पहुंचाने की योजना काफी कारगर साबित होती. भारत सरकार ने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपने फंड का उपयोग कर 2019 में हर घर नल जल योजना भी शुरू की है. लेकिन झरिया में इस योजना की गति बहुत धीमी है। झरिया के माडा कॉलोनी में हर घर नल योजना के तहत पानी स्टोरेज के लिए टंकी का निर्माण होना है। जिसको लेकर गुरुवार को धनबाद नगर आयुक्त सह माडा एमडी रवि राज शर्मा ,एसडीओ मनोज सिंह के आलावे तकनीकी सदस्य व अन्य अधिकारियों का दल माडा कॉलोनी निरक्षण करने पोहुचे। मौजूद केपीआईएल अधिकारियो को कई दिसा निर्देश देते हुए श्री शर्मा ने पूछा किस कारण कार्य को चालु करने मे बिलंब हो रहा है, इसपर केपीआईएल अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग के पेड़ के साथ साथ विधुत विभाग के हाय टेंशन तार व खंभे आड़े आ रहा था। दोनों ही विभागों से नो ऑब्जेक्शन प्रमाण पत्र मिल चुका है। जिसपर नगर आयुक्त ने जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे जाने पर नगर आयुक्त सह माडा एमडी रवि राज शर्मा ने बताया कि निर्माधीन कार्य को निरीक्षण किया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया हूं ताकि जल्द से जल्द कार्य मे तेजी लाएं। उम्मीद रखता हूं की 8 दिसंबर से निर्माण कार्य चालू हो जाएगी और जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर केपीआईएल पीओ सतीश रेड्डी प्रबंधक नागेश्वर राव अभियन्ता आसिफ अहमद सुपरवाइजर श्रीकांत कुमार आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments