
JHARIA {ARVIND SINGH} | झरिया में सड़क जाम की समस्या से लोग त्रस्त हैं। आए दिन लोगों को सड़क जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। दुर्गा पूजा को लेकर दूर दराज से लोग खरीददारी करने झरिया बाजार आ रहे है। लेकिन शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क किनारे ही अपनी वाहन लगा रहे है जिस कारण लोगों को हर रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लक्षमानिया मोड़ , सब्जी मंडी, बाटा मोड़,देशबंधु सिनेमाघर,टेक्सी स्टैंड, बस स्टैंड तक के मुख्य मार्ग स्थित कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान के सामान को रोड पर रख देते हैं, जिसके कारण सड़क भी संकीर्ण हो जाती है। राहगीरों को आवागमन में दिक्कत होती है। ई रिक्शा व आटो चालकों की मनमानी शहर की यातायात व्यवस्था पर बुरा असर डाल रही है। आटो, चार पहिया व ई रिक्शा ट्रैफिक नियमो पर अमल नहीं करते हैं। उन्हें ना तो पुलिस का डर है और न ही आमजनों की परेशानी से कोई मतलब। नियमों को दरकिनार करते हुए शहर के चौक-चौराहों व मुख्य पथों पर बेतरतीब तरीके से गाड़ियों को जगह-जगह रोक कर पैसेंजर चढ़ाते व उतारते हैं। जिसको लेकर रविवार को झरिया थाना प्रभारी संतोष सिंह के नेतृत्व में झरिया को जाम मुक्त कराने की मुहिम का शुरुआत किया गया। झरिया थाना प्रभारी दल बल के साथ लक्षमनिया मोड़ से सब्जी मंडी , बाटा मोड़, देशबंधु सिनेमाघर व बस स्टैंड तक कि अतिक्रमित सड़को को थाना प्रभारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि आज अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया जिसमें आज सिर्फ निर्देश दिया गया है बावजूद इसके अगर यह लोग नही माने तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानून संवत कार्रवाई की जाएगी। यह मुहिम लगातार जारी रहेगा।