JHARIA | बीसीसीएल प्रबंधन लोदना क्षेत्र के एंटीएसटी जीनागोरा कि परियोजना का विस्तारीकरण करने को लेकर सुरुन्गा में रैयतों कि जमीन का अधिग्रहण करने को बुधवार को अधिकारियों कि टीम मापी करने को होनेवाली दौरा के विरोध में रैयतों ने पंचायत भवन में विरोध प्रदर्शन किया। मालूम हो कि लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन कि नई उत्खनन परियोजना के लिए सुरुन्गा में 90 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने कि योजना है। इसी के तहत आज बाउरी टोला, बेलधौड़ा, ऑफिस धौड़ा एवं बोद्रो आदि क्षेत्रों में रैयती जमीन कि मापी करने के लिए अधिकारियों कि टीम का दौरा था। टीम के आने कि सूचना मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीण भड़क गए। गोल्बद्ध होकर क्षेत्र के दर्जनों रैयतों ने सुरुन्गा पंचायत भवन में मुखिया विजय कालिंदी एवं उप मुखिया संतोष महतो से अपनी समस्या को रखकर समाधान कि मांग किया। जमीन मापी का विरोध करने कि निर्णय से अधिकारियों ने दौरा रद्द कर दिया। मुखिया कालिंदी ने रैयतों को आश्वस्त किया कि जबतक जमीन तक जमीन का पुराना बकाया मुआवजा नहीं मिलेगा तबतक जमीन कि मापी तथा विस्थापन का विरोध में ग्रामीणों के साथ है। मुखिया ने कहा कि जबरन जमीन अधिग्रहण अब नहीं होने दिया जाएगा। मौके मुखिया विजय कालिंदी, उप मुखिया संतोष महतो, प्रेम बाउरी, रत्न सिंह, समरेश देव, रजनी कांत महतो, आशा देवी, अलका देवी, अजीत कुंभकार, बिरजू राय, पुष्पा देवी, विक्की बाउरी, पाचन कालिंदी आदि थे।
Related Posts
JHARIA | समावेशी शिक्षा झरिया रिसोर्स सेंटर ने शिक्षकों को दिया दृष्टि जाँच का प्रशिक्षण
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | झरिया (वार्ता संभव): झरिया एकेडमी में…
JHARIA : व्यवसाईयों ने चट्टानी एकता का परिचय देते हुए शहिद गणेश साव की 38 वां पुण्यतिथि मनाई
सर्व प्रथम गणेश साव की प्रतीमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात वक्ताओं ने शाहिद गणेश साव द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए शहादत को न भूलने की लोगो से शपथ दिलाई गई तथा व्यवसाईयों को एक सूत्र मे बंधे रहने की कसम दिलाई। मौके पर भाजपा विधायक ढुल्लू माहतो की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री सावित्री देवी ने कहा कि बनिया सिर्फ तराजू नहीं तलवार भी उठा सकता है हम सभी लोगो को राजनीति मे बढचढ कर हिस्सा लेना होगा ।
JHARIA | डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राएं किए गए सम्मानित
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई में बुधवार…