JHARIA | राज्यपाल से मुलाकात कर अवैध खनन पर रोक लगाने की करेंगे मांग:अभिजीत राज

JHARIA | अबैध उत्खनन के दौरान चाल धसने से हुए मौत के शिकार उन पीड़ित परिवार के साथ साथ घटना स्थल की जानकारी लेने व मिलने पहुंचे। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजित राज जी के निर्देशानुसार झरिया विधान सभा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि सिंह अपने टीम के साथ पहुंचे भौरा अवैध खनन स्थल पर जहां अवैध खनन के दौरान 3की मौत हुई और दर्जनों घायल हुए। आश्चर्य तब हुआ जब बीसीसीएल की घोर अनदेखी नजर आई ।मानो बीसीसीएल किसी के इसारे पर अवैध खनन के लिय जगह को छोड़ा गया हो।चारों और बीसीसीएल का एक भी बैरिकेट नहीं है न ही खतरा जोन का निशान मारा गया है। और स्थानीय लोगों के अनुसार बीसीसीएल के भ्रष्ट अफसर और यूनियन के स्थानीय नेता और सीआईएसएफ के कुछ भ्रष्ट अधिकारी के सांठ गांठ से नवालिक बच्चो से ये अवैध खनन करवाया जाता है। झरिया विधान सभा युवा कांग्रेस इस घटना की जांच उच्च अधिकारियों से मांग करती है और जल्द ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अभिजित राज पत्र के माध्यम से राज्यपाल से मुलाकात कर अवैध खनन पर लगाम लगाने की मांग करेंगे। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे। मोहित वर्मा, रॉकी खान, मासूम अंसारी, विवेक सिंह, राहुल कुमार, सनी राज आदि मौजूद थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp