JHARIA | सुरंगा पंचायत के स्थानीय लोगों ने मंगलवार को मासस के बैनर तले अपनी विभिन्न मागो को लेकर एरिया नंबर 10 वर्कशॉप के समीप धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में मासस के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन रैयतो की जमीन को लेकर निजी हाथों को दे रही है, इसके बदले 91 रैयतो आज भी जमीन की मुआवजे से वंचित है। उनकी जमीन पर ओबी डंप किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण लोग अपनी जमीन बीसीसीएल को दिए थे, अगर वह इस जमीन का उपयोग नहीं करती है तो उन्हें वापस लौटा दे निजी हाथों में उनकी जमीन को जाने नहीं दिया जाएगा। प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने कहा कि रैयत अपनी जमीन किसी भी कीमत पर निजी हाथों में जाने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि जमीन के बदले ग्रामीणों को नौकरी और मुआवजा देना होगा तभी जाकर आगे काम करने दिया जाएगा नहीं तो यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। मौके पर जगदीश रवानी ,बबलू महतो, सबुर गोराई, जिला परिषद श्वेता कुमारी, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, राजू महतो ,मनीष महतो, विजय रजक,मिहिर महतो ,राधे रजक,अरविंद राय आदि लोग उपस्थित थे।
Related Posts
पर्यावरण संरक्षण में बीसीसीएल का असहयोगात्मक रवैया, पौधा देने से किया इंकार, पर्यावरण संरक्षण के नाम पर बीसीसीएल कर रही है धोखा: अखलाक
धनबाद: झरिया देश का सबसे प्रदूषित शहर में शुमार है । वायु प्रदूषण से लोग त्रस्त हैं किन्तु झरिया में…
JHARIA | दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
JHARIA | आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय गोलकडीह एवं मिडिल स्कूल नाॅर्थ तिसरा में दीपोत्सव के शुभ अवसर पर छात्र छात्राओं…
Lok Sabha Election 2024: मैं राम भक्त हूं, जो कहता हूं वो पूरा करता हूं, धनबादवासियों की सेवा में रहूंगा तत्पर:ढुल्लू माहतो
मैं राम भक्त हूं जो कहता हूं वो पूरा करता हूं धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने हमारे उपर विश्वास जताते हुए हमें उम्मीदवार बनाया है। आप सभी से आगरह है की हर जाति धर्म से ऊपर उठकर एक बार अपने भाई ढुल्लू महतो को विजय बनाकर दिल्ली भेजने का काम करें इसके लिए मैं चौबीसों घंटे आप सभी लोगों की सेवा में दरवान के रूप में मौजूद रहुंगा।