JHARIA | सुरूंगा पंचायत के रैयतों ने मासस के बैनर तले दिया धरना

JHARIA | सुरंगा पंचायत के स्थानीय लोगों ने मंगलवार को मासस के बैनर तले अपनी विभिन्न मागो को लेकर एरिया नंबर 10 वर्कशॉप के समीप धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में मासस के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन रैयतो की जमीन को लेकर निजी हाथों को दे रही है, इसके बदले 91 रैयतो आज भी जमीन की मुआवजे से वंचित है। उनकी जमीन पर ओबी डंप किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण लोग अपनी जमीन बीसीसीएल को दिए थे, अगर वह इस जमीन का उपयोग नहीं करती है तो उन्हें वापस लौटा दे निजी हाथों में उनकी जमीन को जाने नहीं दिया जाएगा। प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने कहा कि रैयत अपनी जमीन किसी भी कीमत पर निजी हाथों में जाने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि जमीन के बदले ग्रामीणों को नौकरी और मुआवजा देना होगा तभी जाकर आगे काम करने दिया जाएगा नहीं तो यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। मौके पर जगदीश रवानी ,बबलू महतो, सबुर गोराई, जिला परिषद श्वेता कुमारी, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, राजू महतो ,मनीष महतो, विजय रजक,मिहिर महतो ,राधे रजक,अरविंद राय आदि लोग उपस्थित थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *