JHARIA : स्वच्छ वातावरण के लिए वायु प्रदूषण के खिलाफ हजारों की संख्या में एक साथ दौड़ा झरिया

झरिया। प्रदूषण के खिलाफ तंत्र को जगाने के लिए गुरुवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत झरिया वासियों ने चिल्ड्रेन पार्क से लेकर कतरास मोड़ तक दौड़ लगाई। दौड़ में समाजसेवी संग़ठन, राजनीतिक पार्टियों के लोग, चिकित्सक, व्यवसायी सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। सुबह से ही चिल्ड्रेन पार्क में लोगों का जुटान होना शुरू हो गया था।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

दौड़ में शामिल सभी लोग मेरी सांसें मेरा हक लिखा टी शर्ट और टोपी लगाए थे। सभी ने एक स्वर में प्रदूषण के खिलाफ आवाज बुलंद की। दौड़ के दौरान मेरी सांसें मेरा हक,रन फ़ॉर क्लीन एयर,शुद्ध हवा मेरा अधिकार जैसे नारे लगते रहे। दौड़ में हजारों की संख्या में लोग थे, सड़क लोगों से खचा खच भरा हुआ था। लोग देशबन्धु सिनेमा से आगे निकल गए तब भी पिछला हिसा चिल्ड्रेन पार्क के पास था। कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय, आईएसएल झरिया, बालिका विद्या मंदिर, यशोमति विद्या निकेतन, शिशु मंदिर, एवं मारवाड़ी विद्यालय के सीनियर छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया।दौड़ में मुख्य रूप से शामिल हुई। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह ने कहा कि जिस प्रकार बच्चें,बुजुर्ग, व्यवसायिक वर्ग,डॉक्टर,स्थानीय नागरिक,सामाजिक संस्था व विभिन्न संगठनों ने झरिया में प्रदूषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है वह दर्शाता है कि झरिया की जनता प्रदूषण से कितना त्रस्त है।आम लोग गंभीर बीमारियों के चपेट में आ रहे है। राज्य सरकार व बीसीसीएल मैनेजमेंट की मिलीभगत से यहाँ की जनता के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। बीसीसीएल प्रबंधन अभी भी अपने अव्यवस्था से बाज नही आया तो आने वाले समय मे इससे भी ज्यादा तेज आंदोलन को बाध्य होंगे। दौड़ में शामिल निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि यह जन जन की आवाज है। जिस तरह से बीसीसीएल सारे नियमो का ताख पर रख माइनिंग कर रही है एनवायर्नमेंटल क्लियरेंस की एक भी शर्त नहीं मान रही है जिसका खामियाजा यहां की जनता झेल रही है। अब जनता जागरूक हो रही है।रन फ़ॉर क्लीन एयर के दौड़ में निवर्तमान महापौर चन्द्रशेखर अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह,डॉ. ओ पी अग्रवाल, लायंस क्लब के डॉ नरेश प्रसाद, डॉ. एस के भगानिया, शेखर प्रसाद,दिलीप सुद्धकी, केके साहू, पार्षद शैलेन्द्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, अरुण साव, बलदेव पाण्डे, पिंकू चंद्रवंशी, दिलीप आडवाणी, ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ. मनोज सिंह, यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद,बिनोद शर्मा, गणेश अग्रवाल, सनोज साव, चन्दन शास्त्री, डॉ. दिलीप कुमार,अनिल जैन,चेतन मिश्रा, सौरभ शर्मा, झूलन सिंह, मोनू खान, अशोक मालाकार, बिरेन्द्र सर,मुक्तेश्वर मिश्रा, डॉ. यस हैदर, डॉ. एम.समीर, लखन विश्वकर्मा, दिलीप चक्रवर्ती, अशोक पांडेय, अविनाश शर्मा, पिनाकी राय, सतीश गुप्ता, अभिषेक सिंह,पार्थो, दीपक दत्ता,राजा अंसारी, रूदल पासवान,दिलीप भारती,मो.असलम शाहनवाज खान,आशिफ इक़बाल, रवि केशरी, मो. इकबाल, हलचल राजा, अबू सईद सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *