
BAGHMARA | व्यस्तता के बीच समय निकालकर शनिवार १४ अक्टूबर को नवागढ़ बस्ती निवासी उत्तम मोदक के घर पर आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो पहुंचे। श्री महतो ने उत्तम मोदक के पिता की तस्वीर पर पुष्प माला चढ़ाकर मृत आत्मा के शांति की प्रार्थना की। इस के बाद श्री महतो परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की। श्री महतो सांत्वना देते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम आपके साथ हैं।