कार्मेल स्कूल की घटना: एडवा ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की

Digwadih News

Digwadih News

घटना को शर्मनाक और आपत्तिजनक बताते हुए एडवा ने इसे छात्राओं के सम्मान और गरिमा पर गहरा आघात करार दिया

कार्मेल स्कूल की घटना: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की जिला अध्यक्ष उपासी महताइन, नेत्री सुमना लाहिड़ी, और सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा ने धनबाद के उपायुक्त को ईमेल के माध्यम से एक पत्र प्रेषित कर कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में हाल ही में घटित एक शर्मनाक घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

क्या है मामला?

पत्र में उल्लेख किया गया है कि कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में वर्ग दशम की छात्राओं के पेन डे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्राओं के शर्ट उतरवाने की घटना घटी। इस घटना को शर्मनाक और आपत्तिजनक बताते हुए एडवा ने इसे छात्राओं के सम्मान और गरिमा पर गहरा आघात करार दिया है।

जांच प्रक्रिया पर सवाल

महिला समिति ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच कमिटी, पीड़ित छात्राओं की बात को अनसुना कर रही है। उन्होंने प्रशासन पर मामले को दबाने और लीपापोती करने का भी आरोप लगाया है।

एडवा की मांग

एडवा की नेत्रियों ने इस घटना को बेहद गंभीर मानते हुए धनबाद जिला उपायुक्त से मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और छात्राओं को न्याय मिले।